कार खाई में गिरी एक की मौत तीन घायल

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप तो घायल को उपचार के लिए नूरपुर ले गए

बनीखेत, 21 मार्च (गोल्ड़ी): जिला चम्बा में वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला धमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार रात को तुनुहट्टी मार्ग पर देर रात कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल नूरपुर ले जाया गया है। पुलिस ने इस कार हादसे में मारे गए व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार रात लाहडू से तुनुहट्टी की ओर जा रही कार ककीरा बस अड्डे के पास पहुंची तो वहां वह अचानक अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। परिणाम स्वरूप इसमें सवार आबिद बारी निवासी गांव भद्रम की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार तीनों अन्य लोग घायल हो गए जिनकी पहचान मुस्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद यासीन, नसीब बेगम पत्नी मोहम्मद यासीन, उमेर मोहम्मद पुत्र मुस्ताक अहमद सभी निवासी गांव जवांस के तौर पर की गई है। स्थानीय लोगों का कहना था कि कार गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए तो साथ ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से घायलों को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर इस दुर्घटना को लेकर भादंसं की धारा 279, 337 व 304ए के तहत पुलिस थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। एस.पी. चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दुर्घटना के कारणों के कारणों की जांच शुरूकर दी है।