CMO चंबा डॉक्टर राजेश गुलेरी ने विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा कर व्यवस्था को जांचा
चंबा, 24 फरवरी (रेखा): बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, पुखरी और शक्ति देहरा का जिला क्वालिटी एहशोरेनस टीम के साथ निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि इन सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बेह्तरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुल्यांकन किया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य केंद्र के रखरखाव, बाओ मेडिकल वेस्ट, इन्फेक्शन कंट्रोल और अन्य पहलुओं पर कार्य किया जा रहा है। यह सभी सुधार भारत सरकार के स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने बताया कि इस वर्ष कुल 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 सिविल हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज चंबा में कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत एक्सटेरनल एएसमेंट किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनेड़ को सरकार द्वारा 2 लाख रुपए की राशि देकर पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पहले भी जिला के कई स्वास्थ्य संस्थानों जिनमें सिविल हॉस्पिटल डल्हौजी को 25 लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने बताया कि इस कायाकल्प कार्यक्रम के तहत जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जा रहा है।