×
12:41 pm, Friday, 11 April 2025

कागजों तक सीमित नहीं रहेगा विकास, जिला परिषद वार्ड वख्तपुर के लोगों में जगी है आस

जिला चंबा में जिला परिषद के 18 वार्ड हैं और इन 18 वार्डों में जिला परिषद का बख्तपुर वार्ड एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। यही वजह है कि इस वार्ड के लोग इस वार्ड की चुनावी प्रक्रिया को लेकर बेहद उत्सुक हैं। चंबा की आवाज टीवी ने इस वार्ड का दौरा करके यहां के लोगों की राय जानने का प्रयास किया तो लोगों ने खुलकर अपने विचार प्रकट किए। इन लोगों ने क्या कहा आइए देखते हैं यह रिपोर्ट।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

MLA Neeraj Nayyar : चंबा विधायक नीरज नैयर का बड़ा कदम सुर्खियों में बना

कागजों तक सीमित नहीं रहेगा विकास, जिला परिषद वार्ड वख्तपुर के लोगों में जगी है आस

Update Time : 05:00:46 am, Sunday, 27 December 2020

जिला चंबा में जिला परिषद के 18 वार्ड हैं और इन 18 वार्डों में जिला परिषद का बख्तपुर वार्ड एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित है। यही वजह है कि इस वार्ड के लोग इस वार्ड की चुनावी प्रक्रिया को लेकर बेहद उत्सुक हैं। चंबा की आवाज टीवी ने इस वार्ड का दौरा करके यहां के लोगों की राय जानने का प्रयास किया तो लोगों ने खुलकर अपने विचार प्रकट किए। इन लोगों ने क्या कहा आइए देखते हैं यह रिपोर्ट।