कांदू के पास टिप्पर व हाईड्रा मशीन गिरी दो की मौत

टिप्पर चालक भटियात तो हाईड्रा चालक सलूणी उपमंडल का रहने वाला था

चंबा 13 अप्रैल (विनोद): जल्दबाजी ने एक नहीं बल्कि दो जिंदगियों को लील लिया। पठानकोट-चम्बा एन-एच मार्ग जो कि सोमवार की रात को ल्हासा गिरने से बंद हो गया उसे खोलने के बाद जब हाईड्रा मशीन को लेकर उसका चालक तिलकराज पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सालवां तहसील सलूणी चम्बा की तरफ से आ रहा था तो कांदू के पास पीर पंजाल होटल के पास पीछे से एक टिप्पर जो भी भवन निमार्ण सामग्री लेकर चम्बा की तरफ से आ रहा था। उसने जब आगे चल रही हाईड्रा मशीन से पास लेने का प्रयास किया तो प्रयास लेते समय दोनों वाहन एक-दूसरे की चपेट में आकर सड़क से करीब 400 फुट नीचे जा गिरे। इस दुर्घटना में टिप्पर चालक अवतार सिंह पुत्र अर्जुन निवासी मजग्रा (द्रमण) तहसील भटियात व हाईड्रा चालक तिलकराज पुत्र अच्छर सिंह निवासी गांव सालवा तहसील सलूणी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी द्रडा से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर अपनी जान को हथेली पर रखते हुए स्थानीय लोगों की मदद से शवों को सड़क पर पहुंचाया और उन्हें मैडीकल कालेज चम्बा के शव गृह में जमा करवा दिया। एस.पी.चम्बा अरूल कुमार ने बताया कि प्रथम जानकारी के अनुसार यह वाहन दुर्घटना शाम करीब 4 बजे जल्दबाजी की वजह से हुई है। उन्होंने बताया कि शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *