कांगड़ा-चम्बा के सांसद किशन कपूर ने दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जल्द प्रभावी कदम उठाने को कहा
चम्बा, 12 मार्च (विनोद): जिला में जिन जगहों पर अनधिकृत खनन हो रहा है वहां खनन को अधिकृत तौर पर जल्द शुरू करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। लोकसभा सांसद एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) किशन कपूर ने यह निर्देश शुक्रवार को बचत भवन में आयोजित समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनधिकृत खनन से न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि सरकार को भी राजस्व का नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खनन के लंबित लीज मामलों में अमली जामा पहनाया जाए ताकि सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी हो सके। जिले में जितनी अधिक अधिकृत खनन साइटें मौजूद होंगी अनधिकृत खनन पर उतना ही अंकुश लग पाएगा।
चलो चम्बा अभियान चम्बा को देगा नई पहचान
सांसद किशन कपूर ने चलो चंबा अभियान की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि अभियान चंबा जिला के पर्यटन परिदृश्य को बड़े आयाम देने में सफल होगा। बनीखेत कस्बे में अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए बाईपास सड़क बनाने के लिए प्रारंभिक सर्वे करने के निर्देश भी किशन कपूर ने दिए।
सांसद ने इन योजनाओं का जिक्र किया बैठक के दौरान किशन कपूर ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, जल जीवन मिशन, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, मिड डे मील, छात्रवृत्ति योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं और स्कीमों की प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक की कार्यवाही का संचालन उपायुक्त डीसी राणा ने किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा सांसद के दिशानिर्देशों के अनुरूप योजनाओं के कार्यान्वयन को सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में भटियात के विधायक बिक्रम जरियाल विशेष तौर पर मौजूद रहे। जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस अरुल कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह, एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना, एसडीएम चुराह मनीष चौधरी, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर, एसडीएम भटियात बचन सिंह, एसडीएम भरमौर मनीष सोनी, चंबा पंचायत समिति अध्यक्ष गुरुदेव सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर पठानिया, अधीक्षण अभियंता बिजली बोर्ड रुमेल सिंह ठाकुर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार के अलावा जिले के खंड विकास अधिकारियों और अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।