कंकाल के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी

चिकित्सीय जांच रिपोर्ट ने पुलिस व लोगों को राहत पहुंचाई।

चंबा, 16 फरवरी (विनोद): जिला चंबा के चुराह उपमंडल में एक कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कंकाल के मौके पर मौजूद बचे हुए अवशेषों को अपने कब्जे में लिया और उनकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में जांच करवाई। जांच प्रक्रिया में जब इस बात का खुलासा हुआ कि यह कंकाल के अवशेष इंसानी नहीं हैं तो पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार रविवार को स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के चांजू नाला में कंकाल के कुछ अवशेष देखें और उनके बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंकाल के अवशेषों को अपने कब्जे में लिया और उनकी चिकित्सीय जांच करवाई। मंगलवार को यह जांच रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हुई जिसमें इस कंकाल के अवशेषों का इंसान के साथ कोई भी संबंध नहीं होने की बात का खुलासा हुआ। जब तक चिकित्सीय जांच की रिपोर्ट सामने नहीं आई तब तक कयासों का बाजार गर्म रहा और इनका आधार यह रहा कि जिस स्थान पर यह कंकाल के अवशेष पाए गए स्थान पर पूर्व में तीन हादसे हो चुके हैं, लेकिन जैसे ही चिकित्सा रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि यह अवशेष इंसान के साथ मेल नहीं खाते हैं, तो सब ने राहत की सांस ली। एसपी चंबा अरूल कुमार ने इस मामले की पुष्टि की है।