×
7:07 pm, Tuesday, 1 July 2025

एसएफआई ने शहीदी दिवस मनाया

चंबा 23 मार्च (रेखा): चंबा कॉलेज के परिसर में SFI इकाई चम्बा द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह, शहीद राजगुरु, व शहीद सुखदेव की याद में शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया। हर वर्ष की भांति SFI इकाई चम्बा ने शहीदों को भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी व साथ ही उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर एसएफआई के परिसर सचिव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उनकी शहादत से सीख लेनी चाहिए व उनकी सोच के समाज को बनाने के लिए भरपूर योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो जिस समाज और जैसी शिक्षा की कल्पना करते थे हमें उस तरह की शिक्षा व समाज को बनाने में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। हमें शहीदों की शहादत से सीख लेकर एक समाजवादी वतन बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर भारत माता के इन सपूतों की तस्वीरों पर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

राहत की खबर: मणिमहेश यात्रा 2025 को लेकर विधायक जनक राज का बड़ा ऐलान!

एसएफआई ने शहीदी दिवस मनाया

Update Time : 08:59:53 am, Tuesday, 23 March 2021

चंबा 23 मार्च (रेखा): चंबा कॉलेज के परिसर में SFI इकाई चम्बा द्वारा शहीदे आज़म भगत सिंह, शहीद राजगुरु, व शहीद सुखदेव की याद में शहीदी दिवस के रूप में मनाया गया। हर वर्ष की भांति SFI इकाई चम्बा ने शहीदों को भावपूर्वक श्रद्धांजलि दी व साथ ही उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर एसएफआई के परिसर सचिव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें उनकी शहादत से सीख लेनी चाहिए व उनकी सोच के समाज को बनाने के लिए भरपूर योगदान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वो जिस समाज और जैसी शिक्षा की कल्पना करते थे हमें उस तरह की शिक्षा व समाज को बनाने में अपना पूरा योगदान देना चाहिए। हमें शहीदों की शहादत से सीख लेकर एक समाजवादी वतन बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर भारत माता के इन सपूतों की तस्वीरों पर इकाई के पदाधिकारियों व सदस्यों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।