एचआरटीसी कर्मियों को अब हर माह समय पर मिलेगा वेतन

हिमाचल पथ परिवहन निगम की आयोजित हुई समीक्षा बैठक में कई निर्णय लिए

चम्बा की आवाज, 4 जून (ब्यूरो): एचआरटीसी कर्मियों को अब हर माह समय पर वेतन मिलेगा। लंबे समय से प्रदेश के एचआरटीसी कर्मचारी अपने वेतन को समय पर देने की मांग करते चले आ रहें थे लेकिन कोई सार्थक परिणाम देखने को नहीं मिल रहें थे। ऐसे में शुक्रवार को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में आयोजित हुई इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि अब इस कर्मचारी वर्ग को हर माह उनका वेतन मिल जाया करेगा। जानकारी के अनुसार बैठक में निगम कर्मचारियों को वेतन समय पर मिलने की बात को स्वीकार कर लिया है तो साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन से संबंधित बजट में घोषित घोषणाओं को जल्द पूरा किया जाएगा। बैठक में सभी एचआरटीसी कर्मचारियों के लंबित भत्तों का भुगतान चरणवद्ध तरीके से करने का भी बात कही गई। बैठक में एचआरटीसी कर्मियों व सेवानिवृत कर्मियों को चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिल का भुगतान इसी माह करने की बात कही गई। इसके अलावा अपनी कई मांगों को लेकर समय-समय पर यह कर्मचारी वर्ग आंदोलित रहता है। इन मांगों पर भी इस बैठक में विचार विमर्श किया तो जिसमें से मुख्यमंत्री ने कई मांगों को पूरा करने की हामी भरी है। ऐसे में प्रदेश के इस कर्मचारी वर्ग के लिए आज यानी शुक्रवार का दिन काफी राहत पहुंचाने वाला रहा

371 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिले-ठाकुर

परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी को 2020-21 में 592 करोड़ रुपए का बजट मिला था। इसमें से 258 करोड़ अतिरिक्त बजट मिला था। इस वर्ष के लिए 371 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिले है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी में 891 विभिन्न पदों को भरने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसमें 662 परिचालक भर्ती किए जा रहें हैं। एचआरटीसी की यह समीक्षा बैठक बेहद सार्थक रही।