chamba ki aawaj; रविवार को एक बार फिर से जन शिकायतों का पिटारा जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से खुलेगा और इस बार इस कार्यक्रम के दौरान सामने आने वाली जनसमस्याओं को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार सुनेंगे तो साथ ही उनके निपटारे को लेकर निर्देश भी जारी करेंगे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शनिवार शाम को विपिन परमार चंबा पहुंच गए। चंबा में प्रवेश करने पर बनीखेत विश्राम गृह में जिला भाजपा अध्यक्ष एवं जिला मार्केटिंग कमेटी चेयरमैन व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डी एस ठाकुर ने उनका पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा नेता डी एस ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष को शॉल व टोपी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर सदर विधायक पवन नैयर व भटियात विधायक विक्रम जरियाल, बनीखेत व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार के जिला चंबा के साथ राजनैतिक संबंधों की बात की जाए तो इस जिला के साथ उनके बेहद घनिष्ठ संबंध है।क्योंकि पूर्व में वह इस जिला के भाजपा प्रभारी रह चुके हैं। जहां तक रविवार को हरिपुर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम की बात करें तो जिला प्रशासन ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस कार्यक्रम को लेकर उन विभागों में बेचैनी बढ़ी हुई है जोकि लोगों की समस्याओं को निपटाने में अधिक सक्रिय नहीं रहे हैं।पूर्व में आयोजित हुए जनमंच कार्यक्रमों से ऐसे विभागों ने क्या सबक सीखा इस बात का भी रविवार को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से पता चल जाएगा। इसमें कोई दोराय नहीं है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम जनहित में उठाया गया एक बेहद सराहनीय कदम है लेकिन ऐसे कई मामले भी सामने आ चुके हैं जो कि इस कार्यक्रम की सफलता पर लोगों को सवाल करने का मौका दे चुके हैं। देखना होगा कि चंबा विधानसभा क्षेत्र के दायरे में आने वाली हरिपुर पंचायत में आयोजित होने वाला यह जनमंच कार्यक्रम कितना कारगर साबित होता है।