एंबुलैंस से 13.05 ग्राम अफीम बरामद

पंजाब के नम्बर वाली यह गाड़ी यातायात जांच प्रक्रिया के दौरान धरी गई

चम्बा की आजाव: आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने वाली एंबुलैंस से अफीम बरामद होने का प्रदेश में अपने आप का पहला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त व्यक्ति को हिरास्त में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार बिलासपुर जिला में बीती रात बरमाना पुलिस ने गश्त व यातायात जांच के दौरान सलापड़ पुल के पास सरड़ नाला में पंजाब नंबर की एक निजी एंबुलैंस को जांच के लिए रोका। पुलिस ने जब निजी रोगी वाहन के उक्त चालक से पूछताछ की तो उक्त चालक घबरा गया और संदिग्ध अंजाम देने लगा। उसकी इन हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब उक्त रोगी वाहन की तलाशी ली तो गाड़ी की कंडक्टर सीट के आगे बन डैशबोर्ड में रखे एक पॉलीथीन लिफाफा बरामद हुई। जब उसकी जांच की तो लिफाफे के भीतर से पुलिस को 13.05 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने पंजाब में पंजीकृत इस रोगी वाहन के चालक गुरप्रीत सिंह निवासी जिला संगरूर (पंजाब) के खिलाफ एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।