यूं तो पंचायत स्तर की राजनीति को छोटे दर्जे का माना जाता है लेकिन इस बार ये चुनाव बड़े बड़े कारनामे करने वाला है। चुनाव रोस्टर ने जहां कई दिग्गजों को इस बार बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है तो साथ ही कई नहीं प्रतिभाओं को आगे आने का मौका भी प्रदान किया है। इस सूची में इंजीनियर शिवानी का नाम भी शामिल है जोकि अपनी इंजीनियरिंग की शिक्षा को सोशल इंजीनियरिंग का रूप देकर अपने जिला परिषद वार्ड बख्तपुर का स्वरूप बदलने की इच्छा रखती है। इंजीनियर लड़की का क्या कहना है रिपोर्ट में सुने।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई को ग्रामीण क्षेत्र के विकास का आधार बनाना चाहती है शिवानी
28
Dec