आधार नंबर की जानकारी लेकर खाते से पैसे उड़ाए।

नादौन, 20 दिसंबर (ब्यूरो): भारत में भी डिजिटल संसाधनों का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी के साथ लोगों से ठगी के मामले भी बढ़ रहे हैं। हैरान करने वाली बात है कि आए दिन शातिर लोगों को अपना निशाना बनाकर ठगी को कारनामों को अंजाम देते हैं लेकिन लोग ऐसे मामलों से सबक‌ लेने में अधिक रुची नहीं दिखाते हैं। इसी बात‌का फायदा ठग उठाते रहते हैं। इसी के चलते ऐसा ही कांगड़ा जिला के खंड नादौन की पंचायत दंगड़ी के अन्तर्गत आने वाले तरकेड़ी गांव के अधेड़ उम्र के निवासी ओम प्रकाश शर्मा के साथ सामने आया है, जिसने नादौन थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार कोरोना काल में किसी अनजान व्यक्ति ने उसे फोन कॉल करके कहा कि उनकी सिम बंद होने जा रही है और अगर आप इस सिम को चालू रखना चाहते हैं तो अपना आधार कार्ड नंबर भेज दीजिए। एक सामान्य ग्रामीण व्यक्ति होने के कारण उसने अपना आधार कार्ड नंबर उसे दे दिया ताकि उसकी सिम लगातार काम करती रहे। उसकी इस मासूमियत की वजह से उसकी अपनी सिम तो बंद हो गई और धोखाधड़ी करने वालों ने उसके बैंक खाते से किसी तरह 13,200 रुपए भी निकाल लिए। जब ओम प्रकाश अपने घर के खर्चों के लिए धन निकालने हेतु बैंक गए तो उसका खाता खाली था, यह देखकर वह भौचक्का रह गया। उसके उपरांत वह लगातार बैंक के चक्कर लगाता रहा परंतु बैंक की तरफ  से कोई भी विशेष सहयोग और उचित कार्रवाई नहीं हुई और उसका धन भी प्राप्त नहीं हुआ। इसके बाद उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। दोषियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई करने हेतु ओम प्रकाश शर्मा ने पुलिस और प्रशासन से अपील की है ताकि उसे न्याय मिल सके। वहीं थाना प्रभारी नादौन नीरज राणा ने कहा कि अनजान व्यक्तियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस शीघ्र ही सख्त कार्रवाई करेगी।