आग लगने से होमस्टे जलकर राख।

कुल्लू, 22 दिसंबर(ब्यूर): कुल्लू जिला के कालगा के एक होम स्टे में आग लग गई। आग लगने की घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। सोमवार रात के समय हुई इस घटना पर काबू पाने के लिए लोगों ने अपने स्तर पर प्रयास किए जिसके चलते आग को फैलने से रोकने में सफल रहे। यह गांव अभी तक सड़क सुविधा से नहीं जुड़ पाया है जिसके चलते लोग चाहकर भी अग्निशमन विभाग की मदद लेने में खुद को पूरी तरह से असहाय पा रहे थे। यही वजह रही कि लोगों ने किसी प्रकार की सरकारी मदद मिलने की उम्मीद को दरकिनार करते हुए अपने ही स्तर पर आग पर काबू पाने में जुट गए। हालांकि लोगों का यह साहस व मेहनत आग की लपटों से घिरे माउंटेन व्यू होम स्टे को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए और देखते ही देखते लकड़ी से बना यह होम से पूरी तरह से जलकर राख हो गया लेकिन राहत वाली बात यह रही कि लोगों के प्रयासों की वजह से आपकी यह घटना गांव के अन्य घरों को अपनी चपेट में नहीं ले पाई। जिसके चलते आंख की यह घटना किसी बड़ी घटना का रूप लेने में सफल नहीं हो पाई। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की टीम नुकसान का जायजा लेने के लिए इलाके में गई है। इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया है। उधर राजस्व विभाग भी अपने स्तर पर इस घटना के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है। स्थानिय लोगों का कहना था कि अगर उनका यह गांव सड़क सुविधा से जुड़ गया होता तो शायद अग्निशमन विभाग की मदद लेने में वे कामयाब होते। आग लगने के कारणों का पता लगाने में पुलिस विभाग जुट गया है। प्रथम दृष्टि में इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *