अमृतसर में धरा गया चैक बांउस मामले का उदघोषित अपराधी

डल्हौजी की अदालत ने चार साल पहले उद्घोषित अपराधी किया था घोषित

चंबा, 25 जून (विनोद): पंजाब के अमृतसर में अदालत द्वारा चैक मामले में घोषित किए गए उद्घोषित अपराधी को पुलिस ने अमृतसर में धरा लिया है। चार सालों के बाद पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
जानकारी अनुसार वर्ष 2017 में डल्हौजी कोर्ट में बैंक चैक बाउंस मामले में रमन खन्ना निवासी मकान नंबर 495 बी बसंत एवनेऊ जिला अमृतसर (पंजाब) को उदघोषित अपराधी घोषित किया था। पुलिस बीते सालों से पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही थी लेकिन अपराधी बार-बार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा था।
जिसकी वजह से वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। पुलिस को वीरवार को सूचना मिली कि उपरोक्त अपराधी अमृतसर में अपने घर में ठहरा हुआ है। सूचना मिलते ही चंबा से पुलिस के पीओ सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीमों ने अपराधी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
पुलिस टीम ने अपराधि के घर में दबिश दी। इससे पहले कि अपराधी वहां से भाग पाता, पुलिस ने उसे धर दबोच लिया। अपराधी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में उद्घोषित अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड साहिंता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अरुल कुमार ने बताया कि चेक बाउंस मामले में चल रहे उद्घोषित अपरा‌धी को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस मामले की आगामी कार्यवाही को अंजाम दे रही है।

ये भी पढ़ें- जिला के डाक्टरों के हितों व हकों की रक्षा करने का इन्हें मिला जिम्मा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *