चंबा, 15 दिसंबर (विनोद): पर्यटन नगरी डल्हौजी में बर्फ देखने के लिए आने वाले सैलानियों को किसी अप्रिय घटना का सामना करने के लिए मजबूर न होना पड़े इस बात को पुख्ता बनाने के लिए पुलिस ने डल्हौजी-खजियार वाया लकड़मंडी मार्ग पर पहरा बैठा दिया है। अब डल्हौजी आने वाले सैलानियों को बर्फ देखने के लिए धूपगड़ी नामक स्थान से आगे पैदल जाना होगा। मंगलवार को इस बारे में एस.पी. चंबा ने डल्हौजी पुलिस को आदेश जारी कर दिए हैं। यही नहीं पर्यटन नगरी डल्हौजी में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो तुरंत मौके पर रेस्क्यू करने के लिए क्विक रिस्पांस टीम पहुंच जाए इस बात को पुख्ता बनाने के लिए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने मंगलवार को डल्हौजी मंडल प्रशासन को आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि सोमवार को पंजाब राज्य के अमृतसर जिला के रहने वाले 5 सैलानी बर्फ देखने के लिए डल्हौजी-खजियार मार्ग पर वाहन के माध्यम से लकड़मंडी की तरफ गए हुए थे वापसी पर बर्फ में गाड़ी के फिसलने की वजह से गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को सिविल अस्पताल डल्हौजी से अमृतसर रेफर कर दिया गया तो मृतक व्यक्ति के शव को पुलिस ने अपनी कार्यवाही पूरा करने के बाद मंगलवार को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस वाहन दुर्घटना के प्रति जिला व पुलिस प्रशासन ने जो गंभीरता दिखाई है उससे निसंदेह इस प्रकार की दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होगी।
अब नहीं जाएगी कोई जान, प्रशासन व पुलिस ने किए यह इंतजाम।
15
Dec