जिला चम्बा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार सुबह से बर्फ गिर रही
चम्बा, 21 अप्रैल (विनोद): पहाड़ों की यह रीत मानी जाती है कि जब भी बारिश होती है तो ठंड हो जाती है। यही बात अप्रैल माह में यानी इन दिनों पूरी तरह से लागू हाे रहा है। देश के कई राज्यों में गर्मी का पारा जहां दिन व दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है तो वहीं हिमाचल के चम्बा जिला में ठंड का यह आलम है कि अप्रैल माह की समाप्ति के दिनों में भी यहां के लोगों को गर्म कपड़ें पहनने को मजबूर होना पड़ रहा है। यही नहीं अप्रैल के इस तीसरे सप्ताह यानी आज 21 अप्रैल को इस जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में सुबह से ही बर्फबारी शुरू हो गई है।कुदरत ने इस कदर से अपना रूख बदला है कि मार्च माह जो कि सर्दियों को महिना माना जाता है उस दौरान गर्मी का पारा 30 के आसपास पहुंच गया था तो अप्रैल माह के अंतिम दिनों में यह पारा लुढक कर शुन्य से नीचे चला गया है। जिला चम्बा के सभी ऊंचे पहाड़ों की चोटियां एक बार फिर से बर्फबारी की वजह से सफेद हो गई हैं तो साथ ही मणिमहेश पर्वत के साथ चम्बा-पागी को जोड़ने वाला साच पास दर्रा भी बर्फ के कारण एक बार फिर से मोटी बर्फ की चादर से ढक गया है। बुधवार को भरमौर में सुबह के समय हो रहे हिमपात का नजारा कुछ इस कदर देखने को मिला।