अपना सामान ऑनलाइन बेचने की सोच रहे हो तो यह खबर जरूर देखें।

इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग व सामान बिक्री करने का प्रचलन जोरों पर है। इसी मौके का फायदा उठाकर कुछ लोग अपने ठगी के धंधे को चमकाने में जुटे हुए हैं। देव भूमि हिमाचल में ऐसा ही एक और ठगी का मामला सामने आया है। यह मामला कुल्लू जिला से संबंधित है। जानकारी के अनुसार कुल्लू में गाड़ी खरीदने के बहाने एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी हुई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने वेबसाइट पर गाड़ी बेचने के लिए विज्ञापन डाला था डील पक्की होने पर खरीदार ने एडवांस देने के बहाने उसकी बैंक डिटेल का पता लगाया और उसके बाद उसके खाते से 45 हजार रुपए उड़ा लिए। रायसन कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि उसने अपनी मारुति कार सियाज बेचने के लिए ऑनलाइन सेल परचेज वाइट साइट OXL पर विज्ञापन दिया था। एक खरीदार की कॉल आई और उसने गाड़ी की कीमत पक्की की। 25000 रुपए की एडवांस पेमेंट करने के बहाने उसने उसके बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी हासिल की और पहले 10 रुपए भेजें और साथ में 5 हजार रुपए की ट्रांजैक्शन की रिक्वेस्ट भेजी जो कैंसिल कर दी। इसके बाद ठगने ओके गूगल पे अकाउंट बारे कुछ जानकारी हासिल की और उसके खाते से 45 रुपए निकाल लिए। मामले की पुष्टि करते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस की एसआईटी टीम ने अपनी जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया तो उक्त ठग उत्तर प्रदेश राजस्थान के बॉर्डर के गांव का रहने वाला है और वह हिमाचल में इस प्रकार की कई ठगी के कारनामों को अंजाम दे चुका है। एसपी कुल्लू ने बताया कि उक्त ठग की पहचान 20 वर्षीय अलीम पुत्र याकत के रूप में की गई है और उसे दबोचने के लिए गई पुलिस की टीम ने उसे शुक्रवार को धर दबोच लिया है।