अधजले बैलट पेपर मिलने से सनसनी

ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांंच करने मतदान प्रक्रिया को दोबारा से आयोजित करने की मांग की

चंबा की आवाज: ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत लुधियाड ग्राम पंचायत के लोगों ने ग्राम पंचायतों के लिए 17 जनवरी को हुई मतगणना में धांधली होने की आशंका जताई है। उनकी आशंका आशंका का आधार यह है कि मतगणना केंद्र के पास खुले में अधजले कागजात मिले हैं जो कुछ बैलट पेपर जैसे नजर आते हैं जिनकी जांच होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह बैलट पेपर गिनती के साथ प्रिंट होते हैं तो यह बाहर कैसे मिले। उन्होंने इसके पीछे किसी प्रकार के षड्यंत्र होने की आशंका जताते हुए कहा कि इस पंचायत में मतदान प्रक्रिया को दोबारा से अंजाम दिया जाए। गांववासी अशोक कुमार, अनिल, अमरनाथ, किशोर, श्यामलाल, संजीव व राजेंद्र सिंह ने बताया कि मतगणना के दौरान किसी भी उम्मीदवार को मतगणना केंद्र में नहीं बुलाया गया और मत पेटीआ सामने नहीं खोली गई। उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि मतगणना के दौरान हेराफेरी हुई है जिससे प्रधान पद की उम्मीदवार व अन्य एक वार्ड सदस्य चुनाव हार गए। उन्होंने जिलाधीश कांगड़ा से मांग की है कि लुधियाड पंचायत में मतदान प्रक्रिया दोबारा करवाई जाए और जले हुए वैलेट पेपरों के मिलने की भी जांच करवाई जाए ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस संदर्भ में एसडीएम ज्वाली कृष्ण कुमार का कहना है कि फिलहाल उनके पास इस संदर्भ में कोई भी शिकायत नहीं आई है अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो इस मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *