अंतिम संस्कार को गए बेटे की गिरने से मौत
-
Chamba Ki Awaj
-
Update Time :
04:49:09 pm, Tuesday, 11 January 2022
- 126
चंबा, (विनोद): बाप का अंतिम संस्कार को गए बेटे की गिरने से मौत हो गई। इस घटना ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ गिराने का काम किया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। परिवारजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में यह पाया गया कि 32 वर्षीय बासू राम पुत्र जोतू राम निवासी गांव बडेटा तहसील चंबा के पिता जोतू राम की मौत हुई। बाप का अंतिम संस्कार करने के बाद बासू राम जब अपने घर को आ रहा था तो बीच रास्ते में वह फिसल कर गिर पड़ा।
इस घटना में वह अचेत अवस्था में पहुंच गया। उसे उपचार के लिए साहो अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रेफर कर दिया।

चंबा अस्पताल पहुंचने पर वहां तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभावित परिवारजनों के बयान दर्ज किए। परिवारजनों ने इस मामले में किसी प्रकार का संदेह जाहिर नहीं किया। इस वजह से पुलिस ने मामले पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई।