×
2:15 am, Monday, 10 February 2025

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

मुकेश रेपस्वाल व अपूर्व देवगन

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है।

शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है।

जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे

IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे। 
 
हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश ????????????
 
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
तबादला आदेश पत्र
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
तबादला आदेश पत्र


About Author Information

VINOD KUMAR

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चंबा डीसी सहित 19 IAS अधिकारी बदले

Update Time : 09:39:39 pm, Wednesday, 31 January 2024

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए हिमाचल सरकार ने 19 IAS अधिकारी बदले। इस सूची में जिला चंबा के उपायुक्त, कांगड़ा उपायुक्त, मंडी उपायुक्त, हमीरपुर व शिमला के उपायुक्त का नाम शामिल है।

शिमला, ( ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। चंबा के उपायुक्त अपूर्व देवगन को मंडी डीसी लगाया। चंबा डीसी के पद पर मुकेश रेपस्वाल की तैनाती की गई है। हमीरपुर डीसी अमरजीत सिंह को नियुक्त किया। प्रदेश राजधानी शिमला का उपायुक्त अनुपम कश्यप को बनाया गया है।

जिला चंबा के नये उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल 2015(IAS) बैच के है जो पहले भी जिला चंबा में ADC के पद रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वह सूचना प्रौद्योगिकी निदेशक के साथ MD H.P.State electronics Development Corporation Shimla का अतिरिक्त कार्यभार संभाले हुए थे

ये भी पढ़ें: पांगी में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हुए।  

IAS मुकेश रेपस्वाल की बात करे तो जब वह जिला चंबा के ADC पद पर कार्यरत थे तो चंबा के कूड़ा संयंत्र में कूड़ा निपटारे के लिए आधुनिक मशीनों को स्थापित किया गया था। मुकेश रेपस्वाल कोविड कार्यकाल के दौरान जिला चंबा में कार्यरत थे। 
 
हिमाचल के IAS अधिकारियों के तबादला आदेश ????????????
 
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
तबादला आदेश पत्र
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
तबादला आदेश पत्र