2 वर्षों के बाद पांगी को फिर हवाई सेवा मिलेगी

पांगी, (कृष्ण चंद राणा): आखिरकार पांगी घाटी के लोगों में 2 वर्षों के बाद हवाई सेवा मिलने की उम्मीद जग गई है। सरकार ने पांगी के लिए हवाई सेवा को शुरू करने के लिए बुकिंग व्यवस्था कर दी है। सरकार के इस निर्णय से घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।
अटल टनल रोहतांग के खुलने और कोविड-19 के कारण जिला लाहौल-स्पीति के साथ पांगी के लिए बीते दो वर्षों से हवाई उड़ाने बन्द थी जिसका सीधा असर पांगी आने और पांगी से बाहर जाने वाले लोगों पर पड़ रहा था।

 

जिला लाहौल-स्पीति के प्रवेश द्वार अटल टनल से पांगी की दूरी करीब 200 किलोमीटर है, इस बीच में करीब दस-ग्यारह नाले पड़ते हैं जिसमें ग्लेशियरों का खतरा रहता हैं। ऐसे में पांगी के लोगों को जान हथेली पर रख कर सफर करना पड़ता है। लोगों की समस्याओं और मांग को देखते हुए सरकार ने पांगी के किलाड़, धरवास, आजोग और साच के लिए हवाई उड़ाने करवाने का निर्णय लिया है।

 

सरकार के आदेश पर पांगी प्रशासन ने पांगी के चार हेलीपैडों समेत भुंतर हवाई अड्डे पर लाइजिनिंग अधिकारियों की नियुक्ति करके हवाई उड़ान की बुकिंग करनी शुरू कर दी है। निसंदेह सरकार का यह निर्णय पांगी वासियों के साथ-साथ घाटी में कार्यरत सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए राहत पहुंचाने वाला है।

 

जनजातिय विकास विभाग और सरकार ने पांगी के लिए हवाई उड़ानों का फैसला ले लिया। यह फैसला काबिले तारीफ हैं। सरकार के इस निर्णय से सबसे अधिक राहत पांगी घाटी के रोगियों, बुजुर्गों, महिलाओं के साथ घाटी के अधिकारियों व कर्मचारियों को पहुंची है। अब घाटी के लोगों को फिसलन भरी सड़को पर वाया कुल्लू- मनाली और जम्मू-कश्मीर तक के 700 किलोमीटर लंबा सफर तय करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

 

पांगी के लोगों ने घाटी के लिए हवाई उड़ाने करवाने के निर्णय को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भरमौर-पांगी विधायक जिया लाल कपूर को धन्यावाद कहा है। लोगों का कहना है कि अब पांगी के लोगों को घाटी में कैद होकर रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा तो साथ ही रोगियों को अपना उपचार करवाने के लिए पांगी से बाहर जाने की शीघ्र सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

 

एसडीएम पांगी रजनीश शर्मा की अध्यक्षता में हवाई उड़ान के लिए बुकिंग कमेटी का गठन किया गया है, जोकि पांगी के चारो हेलीपैडों में होने वाली हवाई उड़ानों के लिए होने वाली बुकिंग की समय-समय पर निगरानी करेगी ताकि कोई जरूरतमंद इस सुविधा को पाने से छूट न जाए। रह न जाए।

 

क्या कहना है स्थानीय लोगों का
स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार बंगा, राम, सुरेन्द्र कुमार, इंद्र सिंह, संतोषि, प्रेमदेई, रेशमा कुमारी, कर्म चन्द, प्रेमराज, राज कुमार, शांति देवी, कृष्णा, अभिषेक, बच्चन सिंह, रजत शर्मा, जयंती, रेशमा, कश्मीर लाल, देवी चंद, रूप देई, आशा कुमारी, बुद्धि राम, जनकराज, उषा कुमारी, धर्म चंद व पृथ्वी सिंह का कहना है कि सरकार ने भले यह निर्णय देर से ही लिया है लेकिन दरुस्त लिया है।
चार सदस्य कमेटी में यह रहेंगे शामिल
एसडीएम किलाड़ किलाड़ रजनीश शर्मा को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं कमेटी में लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता मोहिंद्र ठाकुर, एसडीएम कार्यालय पांगी के अधीक्षक प्रवीन कुमार व एक चिकित्साधिकारी को इस कमेटी का सदस्य बनाए गए है।

लायजनिंग अधिकारी व सदस्य
किलाड़ का लायजनिंग कार्य प्रवीन शर्मा तहसीलदार किलाड़, रजनीश कुमार व अरुण कुमार को बनाया गया है तो साच का प्रमोद कुमार शर्मा सहायक अभियंता, मान सिंह और संजय कुमार को तथा पुर्थी का वनपाल गुरदेव राणा व मंजीत कुमार को बनाया गया है। धरवास का जिम्मा लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता और आयुर्वेद फार्मासिस्ट मोहन सिंह को भुंतर कुल्लू में निहाल चन्द और भूप सिंह बुकिंग का कार्य देखेगें। चंबा में जिलाधीश कार्यालय में बुकिंग की जाएगी।
ये भी पढ़ें………….
.जिला चंबा में एक युवक चिट्टा सहित रंगे हाथों धरा।
.दर्दनाक कार दुर्घटना में तीन की मौत एक घायल।