पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया
चम्बा, 23 मई (विनोद): चुराह उपमंडल में एक स्टॉफ नर्स ने फंदा लगाकर आत्म हत्या की है। उक्त स्टॉफ नर्स सिविल अस्पताल में कार्यरत थी। सूचना मिलने पर पुलिस थाना तीसा की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया को अंजाम देने के बाद शव मृत्क के परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले पर सी.आर.पी.सी.धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार 35 वर्षीय सुश्री प्रिया दुग्गल निवासी गांव डोंरी जो कि सिविल अस्प्ताल तीसा में स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत थी ने शुक्रवार की रात को तीसा गांव के अपने क्वाटर में इस काम को अंजाम दिया। इस बारे में तब पता चला जब घरवाले शाम के समय प्रिया को फोन कर रहें थे तो उसने फोन नहीं उठाया। बार-बार फोन करने के बाद भी जब कोई जबाव नहीं मिला तो घरवालों ने उसके भाई को उसके क्वाटर में जाकर देखने को कहा। प्रिया के भाई ने क्वाटर पहुंच कर जब दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जबाव नहीं आया। बार-बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो किसी तरह से उसने दरवाजा खोला तो पाया कि कमरे के भीतर प्रिया ने फंदा लगाया हुआ था। तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया तो साथ ही जब प्रिया की जांच की तो वह मृत पाई गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर उसका तीसा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया।