बफर जोन में खुले शराब के ठेके को नायब तहसीलदार ने बंद करवाया
चुवाड़ी, 2 मई (अंशुमन): जिला चम्बा के उपमंडल भटियात में लगभग हर दिन काफी तादाद में कोरोना के नये मामलों के सामने आने का क्रम जारी है। शनिवार को इसी बात के मद्देनजर घरोटी व भटका में नये कोरोना के मामलों को देखते हुए उन्हें कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है तो साथ लगते वार्ड मैहतोली व समोट बाजार को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। कंटेंमेंट जोन के दायरे में आने वाले घरों से कोई भी व्यक्ति अगले एक सप्ताह तक बाहर नहीं निकल सकता है। वहीं अब उपमंडल प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को पूरे घरोटी, मैहतोली, भटका व समोट बाजार का कोरोना सैंपल करवाने का फैसला लिया है। रविवार को उपतहसील सिहुंता के नायब तहसीलदार भपेंद्र कश्यप ने इन कंटेनमैंट व बफर जोन का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तो साथ ही बफर जोन के दायरे में आने वाले समोट के मुख्य बाजार में मौजूद शराब के ठेके को बंद करवा दिया। उनका कहना था कि शराब का ठेका खुला होने की वजह से बफर जोन में लोगों की अधिक आवाजाही को देखते हुए यह फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी लोग सहयोग करे तो साथ ही खुद की अपने घरों से बेवजह बाहर न निकले। नायब तहसीलदार ने एक शादी वाले घर में भी जाकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया तो पाया बेहद साधारण व निर्धारित संख्या में ही लोग मौजूद थे। इस पर उन्होंने उक्त घरवालों के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर प्रत्येक इसी प्रकार से सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना के दृष्टिगत जारी एस.ओ.पी. को अमलीजामा पहनाए तो निसन्देह कम कोरोना को मात देने में सफल हो सकेंगे।