सलूणी उपमंडल की महिला ने दम तोड़ा

कोविड की वजह से जिला में मरने वालों का आंकड़ा 123 हुआ

चम्बा, 3 जून (विनोद): जिला चम्बा की सलूणी तहसील की रहने वाली एक महिला की कोविड के कारण मृत्यु हो गई है। कोविड की वजह से जिला में मरने वालों को आंकड़ा अब 123 हो गया है। बात ओर है कि इस महिला ने कोविड का पहला टीका लगवाया हुआ था। इस बारे में जिला स्वास्थ्य विभाग ने वीरवार दोपहर को जारी कोविड अपडेट के माध्यम से जानकारी दी। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया की मृतक महिला 64 वर्ष की थी और वह भांदल गांव तहसील सलूणी की रहने वाली थी। इसका 24 मई को रेट टैस्ट किया गया था जिसमें इसे कोविड संक्रमित पाया गया था। क्योंकि इसकी तबीयत अधिक खराब थी जिस वजह से उसे उसी रोज डी.सी.एच. में भर्ती किया गया था। उक्त संक्रमित महिला का उपचार चला हुआ था लेकिन वीरवार यानी 3 जून की सुबह साढ़े 9 बजे उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उक्त महिला ने कोविड की पहली डोज यानी पहला इंजैक्शन लगवाया हुआ था। इस नये मामले के सामने आने की वजह से अब जिला चम्बा में कोविड संक्रमिण से मरने वालों को आंकड़ा बढ़ कर 123 हो गया है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि जिला चम्बा में अब 842 संक्रमित व्यक्ति रहें हैं जो कि पिछले कुछ दिनों के मुकाबले कम हुए है। विभाग का कहना है कि जिला चम्बा में कोविड से ठीक होने वालों का 9 हजार 9 हो चुका है जो कि बेहद राहत पहुंचाने वाला है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *