×
12:34 pm, Monday, 13 January 2025

समूचे भारत सहित जिला चंबा भी भूकंप के झटकों से कांपा

भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई

चंबा, 20 फरवरी (विनोद): समूचे हिमाचल सहित लगभग नॉर्थ इंडिया के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार की रात को भूकंप के दो जोरदार झटका ने लोगों के मन में दर्द पैदा करने का काम किया। राहत की बात यह है कि अभी तक भूकंप के इन झटकों की वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। भूकंप के इन झटकों की तीव्रता अध्यक्ष स्केल पर 6 के आसपास मापी गई है। भूकंप के झटके पड़ोसी देश पाकिस्तान को अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली एनसीआर तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई है। भूकंप का झटका पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, अमृतसर (पंजाब) में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज़ की गई जबकि हिमाचल में इसकी तीव्रता 4 से 5 के बीच बताई जा रही है। इस भूकंप के गहराई जमीन से 10 किलोमीटर भीतर मापी गई है। जिला चंबा की बात करें तो यहां भी देश के अन्य भागों की भांति लोगों ने भूकंप के दो जोरदार झटके महसूस किए हैं। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि फिलहाल इन भूकंप के झटकों की वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम को अपने उपमंडलो में भूकंप के इन जोरदार झटका को लेकर जानकारी देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

समूचे भारत सहित जिला चंबा भी भूकंप के झटकों से कांपा

Update Time : 05:52:37 pm, Friday, 12 February 2021

भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई

चंबा, 20 फरवरी (विनोद): समूचे हिमाचल सहित लगभग नॉर्थ इंडिया के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शुक्रवार की रात को भूकंप के दो जोरदार झटका ने लोगों के मन में दर्द पैदा करने का काम किया। राहत की बात यह है कि अभी तक भूकंप के इन झटकों की वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं है। भूकंप के इन झटकों की तीव्रता अध्यक्ष स्केल पर 6 के आसपास मापी गई है। भूकंप के झटके पड़ोसी देश पाकिस्तान को अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली एनसीआर तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.5 मापी गई है। भूकंप का झटका पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी के मुताबिक, अमृतसर (पंजाब) में रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज़ की गई जबकि हिमाचल में इसकी तीव्रता 4 से 5 के बीच बताई जा रही है। इस भूकंप के गहराई जमीन से 10 किलोमीटर भीतर मापी गई है। जिला चंबा की बात करें तो यहां भी देश के अन्य भागों की भांति लोगों ने भूकंप के दो जोरदार झटके महसूस किए हैं। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि फिलहाल इन भूकंप के झटकों की वजह से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की फिलहाल कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम को अपने उपमंडलो में भूकंप के इन जोरदार झटका को लेकर जानकारी देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।