शादी समारोह अब 1 दिन में ही निपटाने होंगे
सरकार के नए आदेशों के बारे में उपायुक्त चंबा ने बैठक में दी जानकारी
बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को जिला के लाहडू व कटोरी बंगला चेक पोस्ट पर कोविड-19 सॉफ्टवेयर से ही पंजीकरण के उपरांत प्रवेश मिलेगा
चंबा, 26 अप्रैल ( विनोद): अगर आप किसी कार्यक्रम को तीन-चार दिन तकआयोजित करने की योजना बना रहे हैं तो आपको अपनी इस योजना को एक दिन के आयोजन तक ही सीमित रखना होगा। कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते हुए प्रभाव को मध्य नजर रखते हुए जिला प्रशासन ने सरकार के आदेशों पर यह निर्णय लिया है। सोमवार को जिला मुख्यालय में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शादी समारोह के कार्यक्रम में सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे 3 से 4 दिन के लिए कार्यक्रम न बनाया एक दिन में ही सीमित अवधि में कार्यक्रम आयोजित होंगे ।
Tag :