जिला की 10 पंचायतों में पांच दिनों तक लॉक डाउन लागू

कोविड के दृष्टिगत रेड जोन में आने की वजह से 27 मई से 31 मई तक यह लॉक डाउन जारी रहेगा
सिहुंता, 26 मई (इशपाक खान): भटियात क्षेत्र की 10 पंचायतों को कोविड के दृष्टिगत रेड जोन घाेषित किया गया है। इस वजह से इन 10 पंचायतों में वीरवार यानी 27 मई तक इन पंचायतों में लॉक डाउन लागू रहेगा। अगले 5 दिनों तक यह पंचायतें लॉक डाउन के दायरे में रहने की वजह से इनमें किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लागू रहेगा तो साथ ही सभी प्रकार के संस्थान भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि इन पंचायतों को रेड जोन के दायरे से बाहर निकाला जा सके। बुधवार को इस संदर्भ में सरकारी आदेश जारी कर दिए गए। नायब तहसीलदार सिहुंता भुपेंद्र कश्यप ने बताया कि 27 मई से 31 मई तक भटियात उपमंडल के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत टूंडी, खनौडा, परसियारा, थुलेल, बलाणा, हटली, जोलना, मनहुता, खेदट व सिहुंता में अगले पांच दिनों तक लॉक डाऊन के दायरे में रहेंगी। इस वजह से सभी प्रकार के संस्था पूरी तरह से बंद रहेंगे तो साथ ही इन पंचायतों में न तो बाहर से कोई व्यक्ति प्रवेश कर पाएगा और न ही इन पंचायतों में रहने वाले अपने घरों से बाहर निकल पाएंगे। इन पंचायतों के बाजारों में सिर्फ दवाई की दुकानें ही खुली रहेंगी। जिला प्रशासन को यह कड़ा कदम उठाने के लिए इसलिए मजबूर होना पड़ा है कि इन पंचायतों में भारी संख्या में कोविड के मामले सामने आ रहें थे। हालांकि इन पंचायतों में भी प्रदेश व जिला के अन्य भागों की भांति कोविड क्रर्फ्यू लागू था बावजूद इसके इन पंचायतों में कोविड के नये मामलों के आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा था। ऐसे में इन पंचायतों की तमाम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया है। वीरवार यानी 27 मई से 31 मई तक उपरोक्त 10 पंचायतों में पूरी तरह से लॉक डाउन लागू रहेगा। इन पंचायतों में पुलिस की मौजूदगी पूरी तरह से रहेगी और जो भी व्यक्ति लॉक डाउन को तोड़ता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *