लोगाें ने कहा कि जल्द बोर्ड ने इस व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो उन्हें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा
चंबा, 19 मई (विनोद): रूहणूकोठी के लोग बिजली की आंख मिचौली से बेहद परेशान है। भरमौर उपमंडल के दायरे में आने वाली इस ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि बार-बार बिजली के अघोषित कट लगने की वजह से उन्हें भारी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अफसोस की बात यह है कि बिजली उपभोक्ता जब अपनी इस परेशानी से बोर्ड का अवगत करवाते हैं तो बोर्ड उनकी समस्या का निवारण करने के प्रति कोई रूचि नहीं दिखा रहा है। यही कारण है कि पिछले कई दिनों से चली आ रही यह समस्या जस की तस बनी हुई है। राकेश कुमार, चमन सिंह, रतन चंद व ओम प्रकाश का कहना है कि हालत इस कदर खराब है कि दिन हो या रात कब बिजली गुल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस चरमराई बिजली की व्यवस्था को लेकर लोगों में बोर्डके प्रति भारी रोष पैदा हो गया है। लोगाें ने कहा कि जल्द बोर्ड ने इस व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो उन्हें धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बिजली बोर्ड मंडल चम्बा के अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला नहीं है। जल्द ही समस्या का समाधान करवाने के लिए अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए जाऐंगे।