×
3:07 am, Monday, 10 February 2025

मादा भालू ने हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह से नौचा

कुली का काम करने वाले प्रकाश चंद के साथ घर जाते समय घटना घटी

चंबा, 24 जनवरी (विनोद): पर्यटन नगरी डल्हौजी में शनिवार रात करीब साढे़ 9 बजे कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति पर मादा भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से नौच डाला। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद अपने आवास सतनाम की कोठी पतरेनी रोड की तरफ जा रहा था, अचानक भालू सामने आ गए और उस पर हमला कर दिया। प्रकाश चंद ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा इतने में एक पानी का टैंकर वहां पहुंचा जिसे दास कुमार चला रहा था। दास कुमार ने बताया कि जैसे ही उसने देखा कि दो भालू सड़क के बीच एक व्यक्ति पर हमला करके नोच रहे थे। दास कुमार व उसके साथ बैठे सहयोगी ने शोर मचाया व गाड़ी से रॉड निकाली व प्रकाश को भालुओं के चुंगुल से छुड़ाया। इतने में चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर होटल रावी व्यू के मालिक हरीश चौधरी अपनी गाड़ी लेकर आये और समय व्यर्थ न करते हुए घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया। डॉ. नवदीप राठौर ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है, आंख के पास गहरी चोट व हालत नाज़ुक होने के कारण उसे टांडा रेफर किया गया।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

मादा भालू ने हमला कर एक व्यक्ति को बुरी तरह से नौचा

Update Time : 11:24:44 am, Sunday, 24 January 2021

कुली का काम करने वाले प्रकाश चंद के साथ घर जाते समय घटना घटी

चंबा, 24 जनवरी (विनोद): पर्यटन नगरी डल्हौजी में शनिवार रात करीब साढे़ 9 बजे कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति पर मादा भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से नौच डाला। उक्त व्यक्ति को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डल्हौजी ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया। जानकारी के अनुसार प्रकाश चंद अपने आवास सतनाम की कोठी पतरेनी रोड की तरफ जा रहा था, अचानक भालू सामने आ गए और उस पर हमला कर दिया। प्रकाश चंद ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा इतने में एक पानी का टैंकर वहां पहुंचा जिसे दास कुमार चला रहा था। दास कुमार ने बताया कि जैसे ही उसने देखा कि दो भालू सड़क के बीच एक व्यक्ति पर हमला करके नोच रहे थे। दास कुमार व उसके साथ बैठे सहयोगी ने शोर मचाया व गाड़ी से रॉड निकाली व प्रकाश को भालुओं के चुंगुल से छुड़ाया। इतने में चीखने चिल्लाने की आवाज़ सुनकर होटल रावी व्यू के मालिक हरीश चौधरी अपनी गाड़ी लेकर आये और समय व्यर्थ न करते हुए घायल व्यक्ति को सिविल अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया। डॉ. नवदीप राठौर ने बताया कि प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई है, आंख के पास गहरी चोट व हालत नाज़ुक होने के कारण उसे टांडा रेफर किया गया।