मैहला विकास खंड समिति में कमल खिला

समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी देकर कब्जा किया

चंबा 31 जनवरी ( विनोद): पंचायत समिति मैहला के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। 21 बीडीसी सदस्यों वाली विकासखंड समिति मैहला के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद को लेकर आज रविवार को चुनावी प्रक्रिया विकास खंड कार्यालय मैहला के परिसर में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने की। सदर विधायक चंबा पवन नैयर व भरमौर विधायक जियालाल कपूर की अगुवाई में भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्यों ने पुलिस के कड़े पहरे के बीच विकासखंड मैहला के परिसर में प्रवेश किया।

खंड विकास समिति महिला के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा होने के बाद भरमौर विधायक जियालाल कपूर पत्रकारों को संबोधित करते हुए। साथ मौजूद सदर विधायक पवन नैयर।

दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीरज नैयर मैहला में मौजूद रहे। खंड विकास समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनने पर इन पदों को लेकर मतदान प्रक्रिया अमल में लाई गई। समिति के नवनिर्वाचित 21 सदस्यों ने इसमें भाग लेते हुए मतदान किया। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से उतारी गई गिल्मों देवी के पक्ष में 16 सदस्यों ने मतदान किया और कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में महज 5 वोट पड़े। इसी तरह से समिति के उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित सूरज शर्मा के पक्ष में भी 16 मत पड़े जिस वजह से समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर भाजपा काबिज हो गई। गौरतलब है कि यह दूसरा मौका रहा जब समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया इससे पूर्व भी इस प्रकार की चयन प्रक्रिया आयोजित की गई थी लेकिन उस समय कुछ समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण कौरम अधूरा रहने की वजह से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। आज रविवार को दूसरी बार इस चयन प्रक्रिया को आयोजित किया गया और इस बार कोरम पूरा रहने की वजह से यह प्रक्रिया सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *