ब्रेकिंग न्यूज- डल्हौजी के गुरूद्वारा क्लोनी, ऑफिसर क्लोनी सहित तीन घरों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

कोरोना के नये मामलों के सामने आने के बाद डल्हौजी उपमंडल प्रशासन ने यह आदेश जारी किए

चम्बा, 22 अप्रैल (विनोद): डल्हौजी उपमंडल के दायरे में आने वाले तीन घरों को एस.डी.एम.डल्हौजी ने कंटेनमैंट जाेन घोषित करने के आदेश जारी किए। इन आदेशों के चलते अब इन घरों में रहने वाले अगले सात दिनों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे और सात दिनों के बाद फिर से इन घरों में रहने वालों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे और नई रिपोर्ट के आधार पर अगला निर्णय लिया जाएगा। एस.डी.एम. जगन ठाकुर ने बताया कि वीरवार को जिन घरों में कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए है उसमें वार्ड नम्बर-3 डाकघर रूलयानी तहसील डल्हौजी, वार्ड नम्बर 5 डाकघर बनीखेत, वार्ड नम्बर- 3 लोअर समलेऊ, वार्ड नम्बर-4 अप्पर समलेऊ, वार्ड नम्बर-5 गुरूद्वारा क्लोनी, वार्ड नम्बर-6 ऑफिसर क्लोनी, वार्ड नम्बर-7 द्रवड एन.एच.पी.सी. क्लोनी व रेस्ट हाऊस, गेस्ट हाऊस शामिल है। बफर जोन में वार्ड नम्बर-3 में एक घर को छोड़ पूरा वार्ड, वार्ड नम्बर-5 में के घर को छोड़ पूरा वार्ड, वार्ड नम्बर-1, वार्ड नम्बर-2 डाकघर समलेऊ शामिल है। डल्हौजी के ही वार्ड नम्बर-8 के दायरे में आने वाले मोती टिब्बा के एक घर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस वार्ड को भी बफर जोन घोषित किया गया है लेकिन इस दायरे उक्त घर को बाहर रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *