×
2:58 am, Monday, 10 February 2025

बुधवार को जिला में 166 नये मामले सामने आए

नये मामलों में चम्बा शहर के साथ जिला के लगभग हर उपमंडल का नाम शामिल

चम्बा, 5 मई (विनोद): जिला चम्बा में बुधवार को कोरोना के 166 नये मामले सामने आए है। इन मामलों में सबसे अधिक स्वास्थ्य खंड समोट के दायरे में आने वाले मामले सामने आए है तो चम्बा शहर में भी कुछ मामले जांच के दौरान पाए गए है। टिकरी में 16 ममाले पाए गए है जिनमें एक 3 वर्ष का बच्चा शामिल है। इसी तरफ से इन 166 नये मामलों में ठाकरी-मट्टी क्षेत्र के 9 मामलों में दो बच्चे शामिल है। आज भी जो रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है उसमें जिला चम्बा के लगभग सभी उपमंडल शामिल है। निसन्देह जिस तरह से नये मामले भारी संख्या में सामने आ रहें हैं उसे देखते हुए हम सब को बेहद सजगता, जागरूकता के साथ काम लेना चाहिए। इन नये मामलों के सामने आने से जिला में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

बुधवार को जिला में 166 नये मामले सामने आए

Update Time : 01:17:10 pm, Wednesday, 5 May 2021

नये मामलों में चम्बा शहर के साथ जिला के लगभग हर उपमंडल का नाम शामिल

चम्बा, 5 मई (विनोद): जिला चम्बा में बुधवार को कोरोना के 166 नये मामले सामने आए है। इन मामलों में सबसे अधिक स्वास्थ्य खंड समोट के दायरे में आने वाले मामले सामने आए है तो चम्बा शहर में भी कुछ मामले जांच के दौरान पाए गए है। टिकरी में 16 ममाले पाए गए है जिनमें एक 3 वर्ष का बच्चा शामिल है। इसी तरफ से इन 166 नये मामलों में ठाकरी-मट्टी क्षेत्र के 9 मामलों में दो बच्चे शामिल है। आज भी जो रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग ने जारी की है उसमें जिला चम्बा के लगभग सभी उपमंडल शामिल है। निसन्देह जिस तरह से नये मामले भारी संख्या में सामने आ रहें हैं उसे देखते हुए हम सब को बेहद सजगता, जागरूकता के साथ काम लेना चाहिए। इन नये मामलों के सामने आने से जिला में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है।