बनीखेत पुलिस ने 10 लोगों के चालान काटे
बनीखेत पुलिस ने शुक्रवार को 10 लोगों के चालान काटे गए और 2700 रुपए सरकारी खजाने में जमा किए। इस महामारी के समय में लोग लापरवाही न बरतें इसके लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है और वहीं लोग इस महामारी को आज भी हल्के में ले रहे हैं।
वगैर मास्क के घूम रहें तीन लोगों के भी चालान काटे
बनीखेत, 4 जून (मुकेश गोल्डी): शुक्रवार को बनीखेत पुलिस चौकी प्रभारी सतीश शर्मा की अगुवाई में एमबी एक्ट के अंतर्गत लगभग 10 लोगों के चालान काटे गए और 2700 रुपए सरकारी खजाने में जमा किए। इस महामारी के समय में लोग लापरवाही न बरतें इसके लिए प्रशासन दिन-रात मेहनत कर रहा है और वहीं लोग इस महामारी को आज भी हल्के में ले रहे हैं। इसी के मद्देनजर सतीश शर्मा ने बनीखेत की अलग-अलग जगह पर से तीन चालान उन लोगों के कांटे जो बिना मास्क के घूम रहे थे वही दो लोगों के जो सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों धरा। एक का मुकदमा दर्ज किया गया जोकि शराब के नशे में धुत होकर कानून का उल्लंघन करता हुआ पाया गया। उस व्यक्ति पर 39 1A के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया। चौकी प्रभारी सतीश शर्मा ने बनीखेत के लोगों से अपील की है कि इस महामारी को हल्के में न लें तथा प्रशासन द्वारा बताई गई हिदायतों का पालन करें। मास्क का प्रयोग करें सार्वजनिक स्थलों पर उचित दूरी बनाए रखें। बेवजह घरों से बाहर न निकले। अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर आएं। पुलिस प्रशासन आपकी सेवा में 24 घंटे सजग है।