चंबा, 8 दिसंबर (विनोद): हिमाचल के चंबा जिले के विकास खंड सलूणी की दिघाई पंचायत के व्यक्ति से ऑनलाइन 13 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने नाइजीरियन दंपति को गिरफ्तार किया है। ठगी की शिकायत दर्ज होने के बाद चंबा से पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली गई हुई थी। जहां पर पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दंपति के ठिकाने से नौ मोबाइल कंपनी की 16 सिम, नौ मोबाइल फोन और छह बैंक पासबुक बरामद की। इसके अलावा दंपति से पुलिस ने गैर कानूनी कागजात भी बरामद किए। नाइजीरियन दंपति ने ठगी करने के लिए फेसबुक पर जाली आईडी बनाकर पहले विकास खंड सलूणी की दिघाई पंचायत निवासी को दोस्त बनाया। उसके साथ काफी दिनों तक चेटिंग भी की। इसके बाद उसे अपने विश्वास में लेते हुए एक आईफोन और तीस हजार पाउंड की लाटरी लगने की बात कही। इस रकम को पहुंचाने की एवज में वह बार-बार पैसे मांगते रहे। इस तरह प्रभावित ने आरोपी दंपति के खाते में करीब 13 लाख रुपये की रकम जमा करवाई।
फेसबुक फ्रेंड बनाया 13 लाख का चूना लगाया
08
Jan