जयराम सरकार ने बाहर से आने वालों के लिए RTPCR टैस्ट अनिवार्य किया
चम्बा की आवाज
कोरोना महामारी के मामलों में तेजी के साथ हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए हिमाचल सरकार ने राज्य के 4 जिलों में रात्रि कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। सरकार का यह निर्णय 27 अप्रैल की मध्य रात्रि से लागू हो जाएगा और यह ओदश इन चार जिलों में 10 मई तक लागू रहेंगे। इस रात्रि कर्फ्यू की समयावधि रात के 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक की रहेगी। यह निर्णय आज यहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया। यह आदेश प्रदेश के कांगड़ा, ऊना, सोलन और सिरमौर में लागू रहेगा।