प्रतिबंध के बावजूद धाम का आयोजन किया गया
शनिवार को एस.डी.एम.ने मौके पर पहुंच कर आयोजक के खिलाफ कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया
चम्बा की आवाज
कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पूरे प्रदेश में धाम पर प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के इन आदेशों के प्रति अपनी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करने की कवायद छेड़ दी है। इसी के चलते शनिवार को शादी की धाम में अधिकारियों ने दबिश देकर धाम के आयोजकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया। हम बात कर रहें हैं प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला की। इस जिला के दायरे में आने वाले थुनाग के चिउणी पंचायत के एक गांव में शादी समारोह बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा था। इसी के चलते शनिवार को यहां धाम भी परोसी जा रही थी। इस बारे में जैसे ही एस.डी.एम.थुनाग का पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वहां पहुंच कर धाम का आयोजन करने वालों को 5 हजार का जुार्माना किया तो साथ ही धाम को नाले में फिकवाया। बताया जाता है कि यहां लड़के की शादी थी। जिसके चलते बड़े स्तर पर शादी समारोह को आयाेजित किया जा रहा था। एस.डी.एम. थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा कि जब यहां औचक निरीक्षण किया तो 40 से 60 लोगों को धाम खाते हुए पाया गया। धाम आयोजक पर लापरवाही व सरकार के निर्देशों की उल्लंघना पर कार्रवाई की गई है।
Tag :