पक्षियों की 6 कलगियों सहित 4 लोग धरे

 पकड़ी गई कलगियां किन पक्षियों की पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी

बनीखेत, 20 जून( गोल्डी): चुवाड़ी पुलिस ने नाके के दौरान पक्षियों की 6 कलगियों सहित 4 लोगों को धर दबौचा है। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को यह सफलता उस समय मिली जब उसने पुलिस थाना चुवाड़ी के दायरे में आने वाली पुलिस चेक पोस्ट लाहडू पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार नंबर एचपी 01 के 6328 आई को रूकवाया।
पुलिस ने नियमित जांच के तहत इस कार को रोका और जब कार में बैठे लोगों से पूछताछ की तो वे घबरा गए।
उनकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में से पुलिस को तलाशी के दौरान छह पक्षियों की कलगियां बरामद हुई।
पुलिस द्वारा वन्य जीव संरक्षण की धारा 51 तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के तहत 50 वर्षीय हंसराज, 37 वर्षीय अनिल कुमार व 37 वर्षीय हंसराज निवासी सलूणी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में कुल्लू के मलाणा गांव की 40 वर्षीय साजो देवी को भी गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि एसडीपीओ डल्हौजी विशाल वर्मा ने की है।
उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पकड़ी गई कलगियां मोर की या मोनाल की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए विशेषज्ञों से व संबंधित विभाग से संपर्क किया गया है।

 

ये भी पढ़ें-: किन दवां विक्रेताओं की शामत आई ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *