पुलिस ने पीड़िता की शिकायत दर्ज कर दोनों आरोपियों को धरा
चम्बा की आवाज, 19 मई (ब्यूरो): दो व्यक्तियों के द्वारा एक नाबालिग के साथ गैंगरेप होने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने तुरंत प्रभावी कार्रवाई को अमलीजामा पहनाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मामला प्रदेश की राजधानी शिमला के रामपुर से जुड़ा हुआ है। जानकारी अनुसार रामपुर उपमंडल के दायरे में आने वाले एक गांव की 17 वर्षीय लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसे उसका एक परिचत युवक किराये के कमरे में ले गया और वहां उसने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करी। पुलिस ने अपनी जांच प्रक्रिया के दौरान आरोपी युवकों की पहचान 39 वर्षीय तानी राम और 22 वर्षीय दिनेश के रूप में की गई। अपनी शिकायत में उक्त किशोरी ने बताया कि उसके साथ यह घटना घटी। उसने बताया कि उसका परिचत उसे किराये के एक कमरे में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने उसकी इस हरकत का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट करी। यही नहीं उसके दोस्त ने भी उसके साथ मारपीट की तो दुष्कर्म भी किया। लड़की ने कहा कि मौका पाकर वह वहां से भागने में कामयाब रही और घर पहुंच कर अपने परिवारजनों को अपने साथ घटी इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद इस मामले को उसने रामपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाया। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी.चंद्रशेखर ने बताया कि मामला दर्ज होते ही पुलिस ने तुरंत प्रभावी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।