×
7:04 pm, Tuesday, 14 January 2025

तीसा नाले में हाईड्रा मशीन गिरने से एक की मौत

हाईड्रा चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई तो मृतक का नाले से शव बरामद

चंबा, 21 मई (विनोद): तीसा नाले में हाईड्रा मशीन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लापता व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय लोगों की मदद से नाले में सर्च ऑप्रेशन चलाया। थोड़ी देर बाद उक्त लापता हुए व्यक्ति का पानी से शव बरामद कर लिया गया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह एक हाईड्रा मशीन को लेकर चालक नरेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव धनलाई मंगली की ओर जा रहा था। सुबह करीब सवा सात बजे जब वह तीसा पुल से चंद फुट की दूरी पर पहुंचा तो वहां अचानक से हाइड्रा गाड़ी अनियन्त्रित हो गई। गाड़ी चालक के अनुसार अचानक से जोरदार आवाज हुई जिसके चलते गाड़ी अनियन्त्रत हो गई। उसने तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी लेकिन गाड़ी में सवार पवन कुमार पुत्र सिंघू निवासी गांव कैलवा डाकघर बैरागढ़ मशीन के साथ ही नीचे नाले में जा गिरा। सड़क से नाले के बीच अधिक गहराई होने की वजह से मशीन के नीचे गिरते ही वह टूकड़ों में बंट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना तीसा से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई तो साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। वाहन की पहचान गाड़ी नम्बर 44-2894 के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा ने कहा कि इस वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्ट मार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

तीसा नाले में हाईड्रा मशीन गिरने से एक की मौत

Update Time : 03:28:23 am, Friday, 21 May 2021

हाईड्रा चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई तो मृतक का नाले से शव बरामद

चंबा, 21 मई (विनोद): तीसा नाले में हाईड्रा मशीन गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि गाड़ी चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लापता व्यक्ति की तलाश के लिए स्थानीय लोगों की मदद से नाले में सर्च ऑप्रेशन चलाया। थोड़ी देर बाद उक्त लापता हुए व्यक्ति का पानी से शव बरामद कर लिया गया। जानकारी अनुसार शुक्रवार की सुबह एक हाईड्रा मशीन को लेकर चालक नरेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव धनलाई मंगली की ओर जा रहा था। सुबह करीब सवा सात बजे जब वह तीसा पुल से चंद फुट की दूरी पर पहुंचा तो वहां अचानक से हाइड्रा गाड़ी अनियन्त्रित हो गई। गाड़ी चालक के अनुसार अचानक से जोरदार आवाज हुई जिसके चलते गाड़ी अनियन्त्रत हो गई। उसने तुरंत गाड़ी से छलांग लगा दी लेकिन गाड़ी में सवार पवन कुमार पुत्र सिंघू निवासी गांव कैलवा डाकघर बैरागढ़ मशीन के साथ ही नीचे नाले में जा गिरा। सड़क से नाले के बीच अधिक गहराई होने की वजह से मशीन के नीचे गिरते ही वह टूकड़ों में बंट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना तीसा से पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई तो साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। वाहन की पहचान गाड़ी नम्बर 44-2894 के रूप में की गई है। मामले की पुष्टि एस.पी.चम्बा ने कहा कि इस वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्ट मार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।