×
7:04 pm, Wednesday, 15 January 2025

ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 19 दिनों तक आयोजित होगी यह प्रक्रिया

चंबा, 30 जनवरी (रेखा): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 16 व 25 फरवरी को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 5 व 19 फरवरी को आरटीओ कार्यालय चम्बा के आवेदनकर्ताओं, 8 व 22 फरवरी को आरएलए चुवाड़ी, 9 व 23 फरवरी को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 12 फरवरी को आरएलए तीसा, 11 व 24 फरवरी को सलूणी तथा 3 फरवरी को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वाहनों की पासिंग 10, 18 व 26 फरवरी को चम्बा, 8 व 22 फरवरी को चुवाड़ी और 9 व 23 फरवरी को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उक्त शैड्यूल में बदलवा संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शेड्यूल जारी

Update Time : 01:54:33 pm, Saturday, 30 January 2021

जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 19 दिनों तक आयोजित होगी यह प्रक्रिया

चंबा, 30 जनवरी (रेखा): क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चम्बा द्वारा फरवरी माह में आयोजित होने वाले ड्राइविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया एक दिन में अधिकतम 60 चालकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे अथवा अधिकतम संख्या का निर्धारण संबंधित आरएलए प्रबंधन करेगा। ड्राइविंग टेस्ट के शैड्यूल के मुताबिक 16 व 25 फरवरी को आरएलए चम्बा के आवेदनकर्ताओं के लिए ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। वहीं, 5 व 19 फरवरी को आरटीओ कार्यालय चम्बा के आवेदनकर्ताओं, 8 व 22 फरवरी को आरएलए चुवाड़ी, 9 व 23 फरवरी को आरएलए डलहौजी के आवेदनकर्ताओं के लिए बौंखरी मोड़ बनीखेत, 12 फरवरी को आरएलए तीसा, 11 व 24 फरवरी को सलूणी तथा 3 फरवरी को आरएलए भरमौर के आवेदनकर्ताओं के ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। वाहनों की पासिंग 10, 18 व 26 फरवरी को चम्बा, 8 व 22 फरवरी को चुवाड़ी और 9 व 23 फरवरी को बौंखरी मोड़ बनीखेत में की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए हर एहतियात सुनिश्चित की जाएगी। बिना मास्क व हैंड सैनिटाइजर के किसी को भी प्रवेश की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। उक्त शैड्यूल में बदलवा संभव है, इसलिए आवेदनकर्ता निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित कार्यालय में संपर्क करें।