नगर परिषद डल्हौजी पर करोड़ों रुपए की देनदारी

व्यक्तिगत श्रेय लेने के चक्कर में नप डल्हौजी में दरार डालने का प्रयास कर रहें-अजय चौहान

डल्हौजी, 1 जून (गोल्डी): नगर परिषद डल्हौजी पर करोड़ों रुपए की देनदारी है और इसे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सहयोग से चुकता करवाया जाएगा। नगर परिषद डल्हौजी के वार्ड पार्षद अजय चौहान ने जारी अपने ब्यान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि कुछ सहयोगी व्यक्तिगत श्रेय लेने के चक्कर में नगर परिषद डल्हौजी में दरार डालने का प्रयास कर रहें है। चौहान ने कहा कि इससे सीधा फायदा विरोधी राजनैतिक दल को मिलेगा। वार्ड पार्षद ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में जो निविदा प्रक्रिया पूरी की गई थी और किन्हीं कारणों से जो कार्य शुरू नहीं हुए थे और जो कार्य पूरे नहीं हुए थे उन्हें नगर परिषद की अध्यक्ष रानी शर्मा की अध्यक्षता में शुरू व पूरा करवाया जाएगा। पार्षद अजय चौहान ने कहा कि पिछले कार्यकाल में करोड़ों रुपए की देनदारी को परिषद की है उसे भी जयराम सरकार के सहयोग से चुकता करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यूं ही हम एक दूसरे के ऊपर किचड़ उछालने में लग गए तो इस पर्यटन नगरी के विकास कार्य प्रभावित होंगे। जिन उम्मीदों से यहां की जनता ने हमें नगर परिषद में बिठाया है उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर सकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष के 15 वर्षों के कार्यकाल में डल्हौजी का कितना विकास हुआ है इससे यहां की जनता भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में यूं बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर डल्हौजी में विकास कार्य हुए हैं तो नजर आएंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *