×
2:07 pm, Monday, 13 January 2025

डल्हौजी की बर्फबारी पर्यटकों के लिए मुसीबत बनी

डल्हौजी, 29 दिसंबर (गोल्डी): जब भी पहाड़ों पर बर्फ गिरती है तो उसका नजारा देखने के लिए और बर्फ में अठखेलियां करने के लिए पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं। इस सूची में जिला चंबा का डल्हौजी पर्यटन स्थल भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। रविवार रात को डल्हौजी में हुई भारी बर्फबारी के चलते पंजाब से आने वाले सैलानियों की भीड़ उमड़ी है। कई पर्यटक मौसम के मिजाज को देखते हुए शनिवार को ही डल्हौजी पहुंच गए थे और उन्होंने रविवार रात को शुरू हुई बर्फबारी का न सिर्फ उस रात बल्कि सोमवार को दिन भर बर्फ के बीच अठखेलियां करके लुत्फ लिया। अब यह बर्फ सैलानियों की आंख में खटकने लगी है क्योंकि सड़क पर बिछी बर्फ की मोटी चादर अब सैलानियों की राह रोकने का काम कर रही है। हालांकि जिला प्रशासन की मानें तो पठानकोट-चंबा एनएच मार्ग जोकि बनीखेत के पास बर्फबारी की वजह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ गया था उसे खोलना प्रशासन की प्राथमिकता थी जिसके तहत उसने इस मार्ग पर फिर से यातायात बहाल करने में सफलता हासिल कर ली है तो साथ ही शेष विश्व के साथ डल्हौजी का कटा सड़क संपर्क भी मंगलवार को स्थापित कर दिया गया है मगर डल्हौजी के जीपीओ से लेकर बस अड्डा तक आने वाले एक तरफा मार्ग जोकि बीआरओ के दायरे में आता है वहां से वाहन अभी तक नहीं गुजर पा रहे हैं। बर्फ की मोटी चादर इस मार्ग को वाहनों के लिए अवरुद्ध किए हुए हैं जिस वजह से सैलानी डल्हौजी के जीपीओ से नीचे अपने वाहन लाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। स्थिति का सामना कर रहे पर्यटकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि मुसीबत की इस घड़ी में डल्हौजी प्रशासन उनकी परेशानी से अनजान बना हुआ है। क्या कहना है पर्यटकों का और क्या स्थिति है डल्हौजी की आइए देखते हैं।

इस बारे में उपायुक्त चंबा डीसी राणा में चंबा की आवाज टीवी ने बात की तो उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी होने की वजह से पठानकोट-चंबा एनएच बनीखेत के पास बंद हो गया था और यही स्थिति बनीखेत से डल्हौजी के बीच बन गई थी, लेकिन अब बर्फ से बंद पड़े लगभग सभी रास्तों को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और जहां तक जीपीओ से डल्हौजी वाया गुरु नानक पब्लिक स्कूल मार्ग की बात है तो यह सड़क बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के अधीन है,ऐ लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को इस मार्ग से बर्फ को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। इस मार्ग को खोलने के लिए एक जेसीबी बस स्टैंड डल्हौजी से तो एक जेसीबी जीपीओ से लगा दी गई है।ण आज देर शाम तक यह मार्ग खुलने की संभावना है। डल्हौजी उपमंडल प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात पर नजर रखें कि इस स्थिति का कोई भी व्यक्ति अनुचित लाभ उठाने का प्रयास न करें। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और जल्दबाजी में ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे कि उन्हें नुकसान उठाने के लिए मजबूर होना पड़े।

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

Popular Post

चंबा में वन विभाग ने 3 वनकाटु धरे,कब्जे से चेन पावर शॉ बरामद

डल्हौजी की बर्फबारी पर्यटकों के लिए मुसीबत बनी

Update Time : 10:01:08 am, Tuesday, 29 December 2020

डल्हौजी, 29 दिसंबर (गोल्डी): जब भी पहाड़ों पर बर्फ गिरती है तो उसका नजारा देखने के लिए और बर्फ में अठखेलियां करने के लिए पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं। इस सूची में जिला चंबा का डल्हौजी पर्यटन स्थल भी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। रविवार रात को डल्हौजी में हुई भारी बर्फबारी के चलते पंजाब से आने वाले सैलानियों की भीड़ उमड़ी है। कई पर्यटक मौसम के मिजाज को देखते हुए शनिवार को ही डल्हौजी पहुंच गए थे और उन्होंने रविवार रात को शुरू हुई बर्फबारी का न सिर्फ उस रात बल्कि सोमवार को दिन भर बर्फ के बीच अठखेलियां करके लुत्फ लिया। अब यह बर्फ सैलानियों की आंख में खटकने लगी है क्योंकि सड़क पर बिछी बर्फ की मोटी चादर अब सैलानियों की राह रोकने का काम कर रही है। हालांकि जिला प्रशासन की मानें तो पठानकोट-चंबा एनएच मार्ग जोकि बनीखेत के पास बर्फबारी की वजह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ गया था उसे खोलना प्रशासन की प्राथमिकता थी जिसके तहत उसने इस मार्ग पर फिर से यातायात बहाल करने में सफलता हासिल कर ली है तो साथ ही शेष विश्व के साथ डल्हौजी का कटा सड़क संपर्क भी मंगलवार को स्थापित कर दिया गया है मगर डल्हौजी के जीपीओ से लेकर बस अड्डा तक आने वाले एक तरफा मार्ग जोकि बीआरओ के दायरे में आता है वहां से वाहन अभी तक नहीं गुजर पा रहे हैं। बर्फ की मोटी चादर इस मार्ग को वाहनों के लिए अवरुद्ध किए हुए हैं जिस वजह से सैलानी डल्हौजी के जीपीओ से नीचे अपने वाहन लाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं। स्थिति का सामना कर रहे पर्यटकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि मुसीबत की इस घड़ी में डल्हौजी प्रशासन उनकी परेशानी से अनजान बना हुआ है। क्या कहना है पर्यटकों का और क्या स्थिति है डल्हौजी की आइए देखते हैं।

इस बारे में उपायुक्त चंबा डीसी राणा में चंबा की आवाज टीवी ने बात की तो उन्होंने बताया कि भारी बर्फबारी होने की वजह से पठानकोट-चंबा एनएच बनीखेत के पास बंद हो गया था और यही स्थिति बनीखेत से डल्हौजी के बीच बन गई थी, लेकिन अब बर्फ से बंद पड़े लगभग सभी रास्तों को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है और जहां तक जीपीओ से डल्हौजी वाया गुरु नानक पब्लिक स्कूल मार्ग की बात है तो यह सड़क बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के अधीन है,ऐ लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए लोक निर्माण विभाग को इस मार्ग से बर्फ को हटाने के निर्देश दे दिए हैं। इस मार्ग को खोलने के लिए एक जेसीबी बस स्टैंड डल्हौजी से तो एक जेसीबी जीपीओ से लगा दी गई है।ण आज देर शाम तक यह मार्ग खुलने की संभावना है। डल्हौजी उपमंडल प्रशासन को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इस बात पर नजर रखें कि इस स्थिति का कोई भी व्यक्ति अनुचित लाभ उठाने का प्रयास न करें। उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और जल्दबाजी में ऐसा कोई भी कदम न उठाएं जिससे कि उन्हें नुकसान उठाने के लिए मजबूर होना पड़े।