जिला में कोरोना के 248 नये मामलें Posted by चंबा की आवाज Updated: Sat, 08 May, 2021 1:57 PM चंबा, हेल्थ Follow on 08 May चम्बा, 8 मई (विनोद): चम्बा में कोरोना अपने पांव इस कदर फैला चुका है कि शनिवार को भी सैंकडें से नीचे नहीं रहा। शनिवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जो कोरोना अपड़ेट जारी किया है उसमें अनुसार जिला में 248 नये मामले पाए गए है।