×
11:15 am, Tuesday, 25 March 2025

कोविड के नये 180 मामलों में चुराह, चम्बा, भरमौर सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल

चम्बा, 20 मई (विनोद): वीरवार को दिन कोविड की मृत्यु दर से भले ठीक न रहा हो लेकिन नये मामले सामने के मुकाबले ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अधिक होने से यह दिन कुछ राहत देने वाला रहा है। भले जिला में 180 नये मामले सामने आए हो लेकिन इसी राेज 238 संक्रमित लोग ठीक हुए है। इन लोगों में 18 राजपुरा जेल से संबन्धित है तो वहीं सलूणी उपमंडल के गडेतरा, चुराह, चम्बा व भरमौर के कई मामले शामिल है।

 

Tag :
About Author Information

VINOD KUMAR

horrific step : चंबा की लड़की ने खौफनाक कदम उठाया, आत्महत्या को अंजाम दिया

कोविड के नये 180 मामलों में चुराह, चम्बा, भरमौर सहित अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल

Update Time : 12:38:23 pm, Thursday, 20 May 2021

चम्बा, 20 मई (विनोद): वीरवार को दिन कोविड की मृत्यु दर से भले ठीक न रहा हो लेकिन नये मामले सामने के मुकाबले ठीक होने वाले रोगियों की संख्या अधिक होने से यह दिन कुछ राहत देने वाला रहा है। भले जिला में 180 नये मामले सामने आए हो लेकिन इसी राेज 238 संक्रमित लोग ठीक हुए है। इन लोगों में 18 राजपुरा जेल से संबन्धित है तो वहीं सलूणी उपमंडल के गडेतरा, चुराह, चम्बा व भरमौर के कई मामले शामिल है।