जिला भर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

चंबा 26 जनवरी (विनोद कुमार ): ऐतिहासिक चंबा चौगान में मंगलवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया तो साथ ही मंच से परेड की सलामी भी ली। इस मौके पर सदर विधायक चंबा पवन नैयर व राज्य योजना बोर्ड के सदस्य मनोज चड्ढा, नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैयर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने अपने संबोधन में देश के शहीदों को याद करते हुए कहा कि हम सब को देश की एकता व अखंडता के साथ-साथ इसके विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक सैनिक जहां भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देता है तो वही देश का प्रत्येक सिविल नागरिक समाज के प्रति वह अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करके देश सेवा में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि देश सेवा के लिए वर्दी को पहनना जरूरी नहीं है बस इसके लिए देश सेवा की मन में भावना का होना ही बहुत है। इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया।

यह लोग हुए सम्मानित- कोरोना कॉल के दौरान लोगों को इस जानलेवा रोग से सुरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियरों को सम्मानित किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डांं.सतीश फोतेदार, बी.एम.ओ.किहार डां. विवेक व मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा में कार्यरत चीफ फार्मेसिस्ट अदीप चौणा सहित दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर वन मंत्री राकेश पठानियाा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना काल में किए गए उनके कार्यों की सराहना करते हुए सम्मानित किया। कोरोनाा काल के मुख्य बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यरत स्कूली अध्यापकों को भी उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

यहां भी धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

ग्राम पंचायत जलारा में भी पंचायत स्तरीय गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। समाजसेवी चाइल्डलाइन चंबा के समन्वयक कपिल शर्मा ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। में तिरंगा फहराया गया तथा इस उपलक्ष पर इस दिवस के महत्व के ऊपर भी प्रकाश डाला गया। इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान चुन्नीलाल, उपप्रधान कपिल, सचिव राकेश, ग्राम रोजगार सेवक डीडो राम, वार्ड मेंबर छिंदो राम, पूजा कुमारी, सीमा कुमारी, बलदेव राम पिंकी देवी, चौकीदार रमेश कुमार व ग्रामीणों में त्रिलोक सिंह चौहान, दुनी चंद, देवेंद्र कुमार, टेकचंद, मनोहर शर्मा, सिंघो राम नरसिंह मान सिंह सुरेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, पवन कुमार, इंदर सिंह, बंटू, सोनू, राकेश कुमार, तिलक राज, हितेश कुमार, बिंद्रा सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर संबोधित करते हुए कपिल शर्मा ने कहा की इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने का मौका हमें देश के उन शहीदों के दम पर मिला है जिन्होंने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति हंसते-हंसते दे दी। उन्होंने कहा कि हम सब का यह दायित्व है कि देश के विकास के साथ-साथ इसकी सुरक्षा व अखंडता के लिए हम सब अपने अपने स्तर पर विभिन्न माध्यमों से योगदान दें ताकि यह देश विश्व शांति का संदेश देते हुए भाई चारे के साथ विकास की नई बुलंदियों को छूने में कामयाब हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *