कोराेना टीकारण का पहला इंजैक्शन 12 अप्रैल को लगवाया था
चम्बा, 23 अप्रैल (विनोद): जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित एक ओर व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। इस बारे में शुक्रवार का शाम को सी.एम.ओ. डा.राजेश गुलेरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त बुजुर्ग व्यक्ति चम्बा शहर के मोहल्ला जुलाहकडृी का रहने वाला था और उसे आज ही गंभीर हालत में डी.सी.एच. लाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोपहर बाद करीब 3 बजे आखिरी सांस ली। डा. गुलेरी ने बताया कि उक्त व्यक्ति की आयु 75 वर्ष की थी और उसने 12 अप्रैल को कोरोना टीकाकरण करवाया हुआ था। इस मृत्यु के होने के साथ ही जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है।