नवजात शिशु के जन्म के 24 घंटे के बाद कोरोना टैस्ट होगा
चंबा, 1 मई (विनोद): डॉक्टर को भगवान क्यों कहा जाता है इस बात का समय-समय पर प्रमाण मिलता रहता है।ऐसा ही एक प्रमाण शनिवार को जिला चंबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस समय देखने को मिला जब एक कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का चंबा के डॉक्टरों ने डेढ़ घंटे तक पीपीई किट पहनकर आपरेशन किया। ऑप्रेशन के माध्यम से दो जिंदगियों को बचा लिया।मैडीकल कॉलेज अस्पताल चम्बा में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ विवेक ने अपने टीम के साथ इस कार्य को अंजाम देकर दो जिंदगियों को जीवन देने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार सूलणी उपमंडल के बरंगाल की रहने वाली एक 25 वर्षीय गर्भवती महिला को प्रसव के लिए मैडीकल कालेज अस्पताल चम्बा में शुक्रवार देर रात को लाया गया था। उक्त महिला की कोरोना जांच की गई तो वह पॉजीटिव पाई गई। शनिवार को महिला की तबीयत अधिक बिगड़ गई। इसे देखते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विवेक ने प्रसव करवाने के लिए ऑप्रेशन करने का निर्णय लिया। उन्होंने एनेस्थीसिया परवेज तनेजा, वरिष्ठ ओ.टी.ए.कमलकांत शर्मा, व रमेश कुमार, ओटीए सुनीत सिंह, श्रुती, स्टाफ नर्स प्रतिभा व स्मृति सहित वार्ड अटैंडेंट विनोद कुमार के साथ मिलकर इस ऑप्रेशन को अंजाम देने का निर्णय लिया। उपरोक्त सभी टीम सदस्यों ने पीपीई किट पहन कर इस ऑप्रेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। नवजात शिशु का 24 घंटे के बाद कोरोना टैस्ट किया जाएगा कि वह कोरोना संक्रमित है या नहीं। यह अपने आप में प्रदेश का पहला ऐसा ऑप्रेशन है जब एक कोरोना संक्रमित गर्भवति महिला का डेढ़ घंटे तक पीपीई किट पहन कर ऑप्रेशन किया गया। इस महिला के घरवालों ने इस टीम का दिल से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश के विभिन्न भागों से कोरोना पॉजीटिव लोगों को उपचार की सुविधा न मिलने की वजह से दम तोड़ते हुए सोशल मीडिया में देखा गया उसके चलते उन्हें भी यह बेहद कम उम्मीद नजर आ रही थी कि महिला के कोरोना संक्रमित होने की वजह से उसका आप्रेशन होगा लेकिन मैडीकल कालेज चम्बा के डाक्टरों व अन्य स्टॉफ सदस्यों ने इसे कर दिखाया। इस परिवार का कहना था कि सही मायने में यह पूरी टीम उनके परिवार के लिए भगवान से कम नहीं है। यह बात सही है कि मैडीकल कालेज अस्पताल के चिकित्सकों ने एक कोरोना संक्रमित गर्भवति महिला का पीपीई किट पहन कर डेढ़ घंटे की कड़ी मश्क्कत के साथ ऑप्रेशन करके प्रसव करवाने में सफलता हासिल की है। इसके लिए यह पूरी टीम बधाई की पात्र है। डा. मोहन सिंह एम.एस. मैडीकल कालेज चम्बा