चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन गिरा, दो घायल।

सब्जी लेने के लिए चुराह से जालंधर को जा रही थी पिकअप गाड़ी

चंबा, 28 जनवरी (विनोद): चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर लाहड़ नामक स्थान पर बुधवार तडक़े एक वाहन दुर्घटना होने से उसमें सवार चुराह उपमंडल के दो लोग घायल हो गए। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस चौकी बनीखेत का दल ने तुरंत मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी पहुंचाया। वहां से एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा रैफर कर दिया तो दूसरे घायल की प्राथमिक उपचार के बाद हालत स्थित बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सब्जी की सप्लाई लेने के लिए एक पिकअप नंबर एचपी 73-9840 तीसा से जालंधर जा रही थी। सुबह करीब सवा दो बजे लाहड़ नामक स्थान पर उक्त गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई। इससे पहले की गाड़ी चालक गाड़ी पर नियंत्रण पाने में सफल हो पाता गाड़ी सडक से नीचे जा गिरी। वाहन के गिरने की आवाज सुनकर आसपास स्थित घरों में सोए लोग उठ गए और उन्होंने फौरन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरु किया तो साथ ही पुलिस चौकी बनीखेत में भी घटना की जानकारी दी। इसी के चलते पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही को अमलीजामा पहनाया। पुलिस वाहन दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *