एनएचपीसी के शुभ लाभांश में 100% की वृद्धि

एनएचपीसी ने एक और सफलता अपने नाम की

चंबा, 12 फरवरी (विनोद): विद्युत उत्पादन में अग्रणी एनएचपीसी एक और सफलता अपने नाम की है। बीते 31 दिसंबर 2020 की तिमाही में उसने अपने शुद्ध लाभ में 100% की बढ़ोतरी करने में कामयाबी हासिल की है। एनएचपीसी का एकल शुद्ध लाभ 808 करोड़ रूपए हो गया है जो 31 दिसंबर, 2019 को समाप्‍त इसी अवधि की पिछली तिमाही के दौरान अर्जित 404 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले में अर्जित हुए है। 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त 9 महीनों में शुद्ध लाभ 8% बढ़कर 2829 करोड़ रुपये हो गया है, जो 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त 9 महीने के दौरान अर्जित 2624 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ के मुकाबले अर्जित हुए हैं। 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही में कंपनी का एकल राजस्व 23% बढ़कर 2294 करोड़ रुपये तक हो गया, जबकि 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त पिछली तिमाही की इसी अवधि के दौरान 1860 करोड़ रुपये प्राप्‍त हुए थे । 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त नौ महीनों के दौरान 7473 करोड़ रूपए के राजस्‍व के मुकाबले 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त नौ महीनों में राजस्व 5% बढ़कर 7879 करोड़ रुपए हो गया है। चालू वित्त वर्ष के लिए लाभार्थियों से बिक्री की वसूली 10 फरवरी, 2021 तक 7633 करोड़ रुपये है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 7018 करोड़ रुपये थी। निदेशक मंडल ने 11 फरवरी, 2021 को आयोजित बोर्ड मीटिंग में  वर्ष 2019-20 के लिए 1.18 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की तुलना में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 1.25 रूपए प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *