एक ही सीट से पति-पत्नी चुनावी मैदान में उतरे

लोगों के बीच वार्ड नंबर 8 आकर्षण का केंद्र बना

कांगड़ा, 27 दिसंबर (ब्यूरो): राजनीति अब इस कदर अपना प्रभाव दिखाने लगी है कि परिवारों के बीच मतभेद उत्पन्न होने लगे हैं। यह बात सही है कि लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने और अपनी मर्जी से अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त है लेकिन जब पति पत्नी ही चुनावी मैदान में एक-दसरे के विरुद्ध आमने सामने आ जाएं तो वह चुनाव चर्चा का केंद्र बन जाता है। बैजनाथ-पपरोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ की स्थिति कुछ ऐसी ही इन दिनों बनी हुई है। यहां पति और पत्नी दोनों चुनाव में आमने-सामने हैं। पपरोला के तहत आने वाले वार्ड नंबर आठ से दोनों ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र भरा। शनिवार दोपहर को दोनों इकट्ठे ही एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे। राजन कुमार की पत्नी कविता चौधरी वर्तमान में नगर पंचायत के वार्ड नंबर आठ से पार्षद हैं।

वार्ड आठ ओपन है और दो दिनों के नामांकन में अब तक पांच लोग यहां नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इन पांच लोगों में पति-पत्नी भी शामिल हैं। अब सोमवार को नामांकन पत्रदाखिल करने का अंतिम दिन है और उस दिन इस वार्ड से कुछ और उम्मीदवार भी सामने आ सकते हैं। देखना होगा कि यह पति पत्नी चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ डटे रहते हैं या फिर इनमें से कोई अपना नाम वापस लेता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *